चीन के खिलाफ अब ये देश भेज रहा जंगी बेड़ा, कसेगा ड्रैगेन पर शिकंजा

img

नई दिल्ली॥ हॉन्ग कॉन्ग को अपनी अकड़ दिखा रहे चीन को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां चालू कर दी हैं। रायल नेवी के सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को पूरे फ्लीट के साथ ब्रिटेन चीन के करीब तैनात करने का प्लान बना रहा है।CHINA

ये एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ चाइना सी में जारी तनाव के बीच यूएसए और जापान की आर्मी के साथ इस इलाके में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करेगा। इस स्टाइकर संगठन में एफ-35बी लाइटनिंग फाइटर जेट के दो स्क्वाड्रन, स्टेल्थ लड़ाकू विमान, दो टाइप 45 श्रेणी के डिस्ट्रॉयर, दो टाइप 23 फिग्रेट, दो टैंकर और हेलिकॉप्टर्स का बेड़ा शामिल है।

बताया जा रहा है कि इसके चीन के करीब युद्धाभ्यास करने से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा सकता है। वहीं, चर्चा है कि इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इन दोनों देशों से भी चीन के सम्बन्ध निचले स्तर पर हैं।

Related News