अब ये देश हिंदुस्तान से पंगा लेने की कर रहा प्लानिंग, चीन के इशारों पर करता है काम

img

काठमांडू॥ नेपाल उत्तराखंड राज्य के कालापानी के नजदीक अपनी बॉर्डर में फौजियों की तैनाती के लिए स्थायी क्वॉर्टर और बैरक बना रहा है। नेपाल उत्तराखंड राज्य के कालापानी, लिपुलेख तथा लिम्पियाधुरा क्षत्रों पर अपना दावा पेश करता है। नेपाल का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि इससे पहले इस क्षेत्र में नेपाल ने कभी फौजियों की तैनाती नहीं की थी।

INDIA VS CHINA

खबर के मुताबिक, ये बैरक कालापानी से 13 किलोमीटर दूर चंगरू में बनाए जा रहे हैं। इस वर्ष की शुरुआत में नेपाल ने कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को शामिल करते हुए अपने देश का न्यू मैप जारी किया था। हिंदुस्तान ने निरंतर दोहराया है कि ये तीनों इलाके उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में आते हैं।

नेपाल के होम मिनिस्टर राम बहादुर थापा ने शुक्रवार को चंगरू में बैरक और क्वॉर्टर की आधारशिला रखी। इन बैरकों में नेपाल की सशस्त्र पुलिस फोर्स के जवान रहेंगे जो कानून लागू कराने के साथ-साथ आर्मी की भूमिका भी अदा करेंगे।

उत्तराखंड सरकार के एक सूत्र ने टेलिग्राफ से बोला कि थापा ने चंगरू के निकट सीतापुल के ग्रामीणों के साथ बैठक में कहा कि नेपाल के नौजवानों के लिए आर्म्ड पुलिस फोर्स में शामिल होने का अच्छा मौका है क्योंकि आर्म्ड पुलिस फोर्स विस्तार की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि नेपाल ने अपने देश के 1/2 रुपयों के सिक्कों पर भी न्यू मैप को अंकित करने का फैसला किया है। जाहिर है कि नेपाल के इस तरह के कदमों से हिंदुस्तान-नेपाल के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने तथा तनाव घटने की गुंजाइश कम होती जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल चीन के इशारों पर भारत से बार-बार पंगा लेने के मंसूबे तैयार कर रहा है।

 

Related News