कश्मीर मामले में अब इस देश ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, कहा- आक्रामकता न दिखाएं…

img

नई दिल्ली ।। कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर दुनिया के कई देशों ने समर्थन दिया है। अब फ्रांस ने भी इसी रूख में अपना सुर मिलाया है। मंगलवार को फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन का इस मामले में बयान सामने आया।

ड्रियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत हुई। जानकारी के अनुसार, ड्रियन ने कश्मीर पर फ्रांस की राय दोहराते हुए कहा कि इस विवाद को दोनों देशों को ही मिलकर सुलझाना चाहिए। उन्होंने कुरैशी को सलाह दी कि क्षेत्रीय शांति के लिए द्विपक्षीय बातचीत करें।

पढ़िए-इस खबर ने उड़ा दिए पाकिस्तान के होश, इमरान खान ने तुरंत खाली कराया ये इलाका

इस बारे में फ्रांस के यूरोप व विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि ड्रियन ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान से संयम बरतने और परेशानी को हल करने के लिए कहा है। फ्रांस ने इसके साथ ही पाकिस्तान को किसी भी तरह के उग्र कदम उठाने से बचने के लिए कहा है। बयान में बताया गया कि तनाव को बढ़ाने वाले किसी भी कदम से परहेज करना आवश्यक है।

फोटो- फाइल

Related News