एक पोस्ट के जरिए अब इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का एलान, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

img

नई दिल्ली॥ DHONI के बाद अब सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। महेंद्र सिंह DHONI के संन्यास के बाद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

RAINA SHAMI

आज सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया और एक वीडियो भी जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की और वीडियो में अपने पलों को याद किया। इस दौरान रैना ने इस पत्र में कई लोगों को शुक्रिया कहा। तो आईए नजर डालते हैं रैना के ऑधिकारिक पत्र पर।सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। DHONI (माही) भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

‘बहुत सारी मिश्रित भावनाओं के साथ मैं अपने संन्यास का एलान कर रहा हूं। बहुत ही छोटी उम्र से इस लड़के ने अपने शहर की हर गली, नुक्कड़ में क्रिकेट को जीया है और तब जाकर टीम इंडिया में प्रेवश किया। मुझे सिर्फ क्रिकेट ही पता था और वही खेलना आता था। मेरी नसों में क्रिकेट दौड़ता था।

सुरेश रैना ने कहा कि मैंने ईश्वर से दुआ मांगी जो कबूल हुई और लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना भी किया। उन्हीं का आशिर्वाद था जो मैं यहां तक पहुंचा और उसे गेम तक लेकर गया। मेरी कई सारी सर्जरी हुईं, जब मुझे लगा कि अब मुझे यहीं रूक जाना चाहिए लेकिन मैं रुका नहीं और आगे बढ़ता गया।

Related News