अब दूसरे राज्यों में यूपी के श्रमिकों की नहीं होगी दुर्गति, सीएम योगी ने उठाया ये कदम

img

लखनऊ। अब दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की दुर्गति नहीं होगी। उत्तर प्रदेश का प्रवासी श्रमिक देश और दुनिया में जहां कहीं भी जाएगा प्रदेश सरकार उसके साथ खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी और अन्य राज्यों में प्रदेश के कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही ‘प्रवासी आयोग’ गठित किया जाएगा। इसके तहत किसी भी राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश के लोगों को श्रमिक व कामगार के रूप में बुलाने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी।

सीएम् योगी ने कहा कि लॉकाडाउन के दौरान यूपी के प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की हुई दुर्गति हुई, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते हुए प्रदेश सरकार उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी अपने हाथों में लेने जा रही है। योगी ने कहा कि हमारे श्रमिक देश और दुनिया में जहां कहीं भी जाएगा प्रदेश सरकार उसके साथ खड़ी रहेगी। योगी ने कहा कि अगर किसी राज्य को कामगारों की आवश्यकता होगी तो उनकी मांग पर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी राज्य सरकार देगी, बीमा कराएगी और श्रमिक एवं कामगार को हर तरह की सुरक्षा देगा।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में उपलब्ध श्रमशक्ति के कौशल की जानकारी इकट्ठा करा रही है। इसके बाद इन्हें प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएग। उल्लेखनीय है कि सरकार एक जिला एक उत्पाद तथा मनरेगा के जरिये प्रदेश में बड़ी तादाद में रोजगार के अवसर पैदा करने कि दिशा में काम कर रही है।

Related News