अब ATM इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, हर लेनदेन पर देने होंगे इतने रुपए

img

न्यू ईयर से एटीएम का उपयोग करना महंगा होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को एक जनवरी, 2022 से एटीएम लेनदेन के चार्जेज बढ़ाने की इजाजत दे दी है।

ATM

अब आपके एटीएम पर जितने मुफ्त लेनेदेन की सेवा दी गई है, उससे ज्यादा उपोयग करने पर पहले की तुलना में बैंक को ज्यादा रुपया देने होंगे। आरबीआई के मुताबिक मुफ्त ट्रांजैक्शन की मासिम लिमिट के बाद बैंक उपभोक्ताओं को अब ज्यादा रुपए देने होंगे।

अभी ये प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए की दर से वसूला जाता है। एक जनवरी 2022 से ये बढ़कर प्रति लेनदेन 21 रुपए हो जाएगा। यह फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होगा।

शुल्क के ऊपर लगता है कर

RBI ने ये भी स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई टैक्स लागू होता है, तो वह इस चार्ज से अलग होगा। यानी अभी तक 20 रुपये चार्ज के अलावा टैक्स लगता था। अब 21 रुपए का शुल्क और उसपर लागू कर वसूला जाएगा।

 

Related News