अब देश में जो कुछ भी होगा उसके जिम्मेदार हम होंगे, RSS प्रमुख का बड़ा बयान

img

नई दिल्ली॥ आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत ने राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर चिंता जताई है। यही नहीं उन्होंने इसको लेकर लोगों को नसीहत भी दे डाली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने नागपुर में कहा है कि अब हमारा देश स्वतंत्र है और हमें अपने देश की रक्षा करनी है।

यही नहीं भागवत ने ये भी कहा कि हमें सामाजिक सद्भावना बनाए रखनी है क्योंकि अब जो कुछ भी अच्छा या बुरा होगा, उसमें हमारा ही योगदान होगा। इसके लिए अब हम अंग्रेजों को दोष नहीं दे सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत ‘नव-उत्सव 2020’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान प्रदान करते समय डॉ. अंबेडकर के दो भाषण हुए थे। उन्होंने जिन बातों का जिक्र किया वो यही है। हम हमारे देश का जो होगा, उसमें हम जिम्मेदार हैं क्योंकि अब हमारा देश हमारे हाथों में है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि कुछ रह गया, उल्टा सीधा हुआ तो अंग्रेजों को दोष नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सामाजिक अनुशासन समाज की भलाई के लिए अहम हैं। हमें देशभक्ति के साथ सामाजिक अनुशासन बनाए रखना होगा, इसी को लेकर स्वतंत्रता से पूर्व हमें भगिनी निवेदिता ने सचेत भी किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें संपूर्ण समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है और एक ऐसे इंडिया का निर्माण करना है जो विश्व को मानवता प्रदान करें।

पढ़िए-अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग उठी, इन लोगों ने राष्ट्रपति से की अपील

Related News