अब वेस्टइंडीज की खैर नहीं, शमी और बुमराह की जगह ये 2 खतरनाक गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल

img

इंडिया 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ने जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा की इंडिया में वापसी हो गई है। वहीं इस श्रंखला में कई बड़े क्रिकेटरों को रेस्ट भी दिया गया है. जिसमें बुमराह व शमी का भी नाम है। अब प्रश्न यह उठता है कि भारत के दो खतरनाक बॉलर जब टीम से बाहर हो जाएंगे तो उनकी कमी को कौन पूरा करेगा। हालांकि भारतीय दल में 2 और बॉलर हैं जो इन दोनों की कमी नहीं खलने देंगे।

Bumrah Shami

भारत के दिग्गज बॉलर शमी व बुमराह को वेस्टइंडीज के विरूद्ध सीरीज में रेस्ट दिया गया है। ये दोनों क्रिकेटर काफी वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निरंतर खेलते आ रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के विरूद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था, मगर इस खतरनाक बॉलर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कृष्णा ने इंडियन प्रीमियर लीग में घातक गेंदबाजी की थी।

दक्षिण अफ्रीका टूर पर कमाल दिखाने वाले दीपक चाहर को अब वेस्टइंडीज के विरूद्ध वनडे और टी20 सीरीज में भी चांस दिया गया है. इस बढ़िया खिलाड़ी के पास गेंद को दोनों तरफ शानदार टैलेंट है। जहां भुवनेश्वर कुमार के टीम से ड्रॉप होने के बाद एक स्विंग गेंदबाज की आवश्यकता थी, अब दीपक ये काम बखूबी कर के दिखाएंगे। बता दें कि ये दोनों बॉलर शमी व बुमराह की कमी जरुर पूरी करेंगे।

Related News