यूपी में अब योगी सरकार इन लोगों को देगी 50 50 हजार रुपए, जानकर खुश हो जाएंगे आप

img

यूपी की योगी सरकार ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार की आर्थिक सहायता का निर्णय लिया है। यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई।

cm yogi

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार उन परिवारों की सहायता करेगी जिनमें कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। ऐसे परिवारों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी।

एक सरकारी बयान के मुताबिक सीएम योगी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम को आदेश दिया कि संक्रमण के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों को अब 50 हजार रुपए राहत राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

अवगत करा दें कि आज राज्य के सीएम ने कोरोना आपदा के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को राहत राशि वितरित करने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति गठित करने और संपूर्ण दिशानिर्देश जारी करने के आदेश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र फैमिली इस राहत राशि से वंचित न रहे। इस मामले में विस्तृत दिशानिर्देश यथाशीघ्र जारी कर दिए जांए और जिलों में डीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए।

बयान के मुताबिक यूपी के कुल 75 जनपदों में से इस समय 42 जिले कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं जबकि 16 जिलों में सिर्फ एक-एक मरीज है। प्रदेश में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 119 रह गई है।

Related News