अब इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर बुक करा सकेंगे गैस, 3 दिन के अंदर घर आ जाएंगा सिलेंडर

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी में Pratapgarh जिले के 63,126 भारत गैस के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़़ है। अब इन उपभोक्ताओं को गैस रिफिल कराने के लिए बार-बार कॉल नहीं लगाना होगा। ग्राहक व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर गैस बुक करा सकेंगे। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार घर सिलेंडर पहुंचने पर कैश पेमेंट कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं।

भारत गैस ने अपने ग्राहकों को 30 मई से घर बैठे गैस रिफिल कराने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। भारत गैस की इस पहल से अब मोबाइल पर फोन करके गैस बुक कराने की जरूरत नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप नंबर 1800224344 पर किसी भी समय मैसेज डालकर गैस बुक करा सकते हैं। मगर ग्राहकों को यह ध्यान रखना है कि एजेंसी में जो नंबर अंकित है, उसी फोन नंबर से व्हाट्सएप करना है।

पढि़ए-चीन में जहां से फैला था कोरोना, वहां फिर से बिकने लगे जिंदा-मुर्दा जंगली जानवर

उपभोक्ताओं के बुकिंग करते ही एजेंसी संचालक के पास स्वयं ट्रांसफर हो जाएगा और तीन दिन के भीतर ग्राहक के घर पर गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है, अगर ग्राहक ऑनलाइन भुगतान करने में अक्षम है, तो वह गैस सिलेंडर घर पहुंचने पर कर्मचारी को कैश दे सकता है।

Related News