अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल! बस जान लीजिए ये आसान Smartphone Trick

img

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन जिसके पास स्मार्ट फोन न हो। किसी भी फोन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी होता है नेटवर्क। फोन में अगर नेटवर्क नहीं हो तो फोन हमारे किस काम का नहीं होता है। ऐसे में कई बार जब हम किसी को कॉल मिलते हैं लेकिन वह नहीं लगता है हम यही समझते हैं कि फोन में सिग्नल नहीं होगा। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना नेटवर्क के भी आसानी से फोन कॉल कर सकेंगे। ये ट्रिक आपके स्मार्टफोन में ही है बस आपको इस बारे में पता नहीं होगा। आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

बिना मोबाइल नेटवर्क के करें कॉल!

आपके स्मार्टफोन में छिपे जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वह है ‘वाईफाई कॉलिंग’। ये फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन्स में होता है। ये फीचर एक बार एक्टिवेट हो जाए तो आप किसी भी दोस्त या जानने वाले को बिना नेटवर्क के कॉल करके बात कर सकेंगे।

Android स्मार्टफोन यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स

इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के यूजर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। यहाँ पर दिखने वाले ‘वाईफाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद वहां दिए गए ‘वाईफाई कॉलिंग’ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। इस ऑप्शन एनेबल करके आप बिना नेटवर्क के भी आसानी से कॉल कर सकेंगे।

iPhone यूजर्स ऐसे इस्तेमाल करें ये फीचर

iPhone यूजर्स भी इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए iPhone यूजर अबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, ‘मोबाइल डेटा’ के ऑप्शन को सलेक्ट करें और फिर वहां दिए गए तमाम ऑप्शन्स में से ‘वाईफाई कॉलिंग’ के ऑप्शन को सलेक्ट करने। इसमें आपको ‘वाईफाई कॉलिंग ऑन दिस फोन’ के नाम से एक सब-केटेगरी दिखेगी। अब आप इसे ऑन कर दीजिये। इसके बाद आप कभी भी बिना नेटवर्क के कॉल कर सकेंगे। ध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसे एरिया में हो जहां वाईफाई की सुविधा हो। ये फीचर वाईफाई के सपोर्ट पर काम करता है।

Related News