देश में एक बार फिर कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत ने शनिवार को 3,800 से अधिक नए कोरोना मामलों की सूचना दी, क्योंकि जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद से बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण की संख्या सबसे तेज दर से बढ़ी है। यह 6 महीने में रोजाना आने वाले सबसे अधिक केस हैं।
बीते हफ्ते (26 मार्च से 1 अप्रैल) में 18,450 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जो बीते हफ्ते सामने आए 8,781 मामलों से 2.1 गुना ज्यादा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब कोरोना के मामले डबल होने का वक्त 7 दिन से भी कम है। पिछली मर्तबा एक हफ्ते में दैनिक गणना दुगनी तीसरी लहर के दौरान हुई थी। बीते सात दिनों में 29 से 36 मौतें हो चुकी हैं।
जानें किस राज्य में कैसे हालात
बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। केरल, गोवा और दिल्ली, हरियाणा यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में कोविड के केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इनमें से अधिकांश प्रदेशों में बीते हफ्ते के मामलों की संख्या बीते हफ्ते की तुलना में तीन गुना हो गई है। हिमाचल प्रदेश में बीते हफ्ते कोरोना के 1200 नए मामले मिले हैं, जबकि बीते हफ्ते 409 मामले मिले थे. केरल में बीते हफ्ते 4000 मामले सामने आए, जबकि बीते हफ्ते यहां 1333 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमण की दर तिगुनी है।
महाराष्ट्र और गुजरात में नए मामलों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। इन राज्यों में हफ्तों से वायरस फैल रहा है। महाराष्ट्र जहां स्थिर रहा, वहीं बीते हफ्ते गुजरात में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार धीमी हो गई। कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जबकि तेलंगाना में कमी दिख रही है और आंध्र प्रदेश में कोरोना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में बीते हफ्ते 3323 नए केस सामने आए हैं। जबकि बीते हफ्ते नए केसों की संख्या 1956 थी।
गुजरात 2,412 नए मामलों के साथ शीर्ष तीन राज्यों में रहा। मगर बीते हफ्ते के 139 प्रतिशत से मामलों में वृद्धि की दर घटकर 53 प्रतिशत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में मामले तीन गुना हो गए हैं, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में बीते हफ्ते 1,733 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो पिछली अवधि में 681 की संख्या से 2.5 गुना अधिक है।
पंजाब में कोरोना के नए मरीजों में 3.3 गुना इजाफा हुआ है। हरियाणा में 3 गुना और यूपी में 2.5 गुना की वृद्धि हुई है। देश में बढ़ते कोरोना मामलों का यह निरंतर 7वां हफ्ते था और बीते हफ्ते सभी प्रमुख मापदंडों में वृद्धि देखी गई।
--Advertisement--