देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 556 नए मामले सामने आए हैं।
Corona Test
इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,75,116 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 301 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,46,111 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना के 2,92,518 एक्टिव मरीज

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2,92,518 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 96,36,487 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत गया है।

पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 21 दिसम्बर को 10,72,228 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 16,31,70,557 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News