करप्शन में था नंबर वन, सरकार ने इस आईएएस अफसर से छींन ली नौकरी

img

ओडिशा की सरकार ने बीते कल को पहली बार किसी आईएएस अफसर को नौकरी से हटाया। बर्खास्त आईएएस अफसर ने प्रदेश में समस्त सरकारी कर्मचारियों के बीच करप्शन के सबसे ज्यादा मामलों का सामना किया है और दो प्रकरण में अपराधी ठहराया गया है। ओडिशा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अफसर विनोद कुमार को 2018 और 2020 में करप्शन के दो मामलों में अपराधी पाए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने नौकरी से निकाल दिया।

IAS

आईएएस विनोद कुमार पर करप्शन के इल्जाम साबित होने के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र ने उन्हें बर्खास्त करने के ओडिशा सरकार के प्रस्ताव को अपनी अनुमति दे दी है. सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों ने बताया कि 58 वर्षीय कुमार को संविधान के धारा 311(2) के अंतर्गत बर्खास्त किया गया है. धारा 311(2) के अंतर्गत एक सरकारी कर्मचारी को क्रीमिनल मामले में दोषसिद्धि पर बर्खास्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि विनोद, जो जनवरी 2024 में रिटायर होने वाले थे, इस तरह उन्हें ग्रेच्युटी व पेंशन जैसे रिटायरमेंट का कोई फायदा नहीं मिलेगा। इस प्रकरण में बर्खास्त आईएएस अफसर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस संबंध में सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है।

Related News