उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें अब अगले महीने से बिजली का बिल कम आने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इस महीने निर्धारित दरों से कम दामों पर बिजली की खरीद कर रहा है। जिसके चलते बिजली के दामों में गिरावट होना तय है।
वहीं नियामक आयोग ने पीपीएसी लागू किया हुआ है, जिसके तहत यूपीसीएल की ओर से हर महीने खरीदी जाने वाली बिजली के महंगे या सस्ती होने का असर बिल पर नजर आता है।
जहां पिछले महीने की बिजली खरीद की वजह से इस बार बिल में करीब ₹0.20 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मार्च में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से निर्धारित ₹4.72 प्रति यूनिट की दर से कम बिजली बेची जा रही है। जिसके निगम ने महीने भर के लिए कम दरों पर बिजली का इंतजाम किया है। लिहाजा अगले महीने बिजली बिल सस्ता होगा हालांकि महीने भर की औसत दामों के बाद ही तय होगा कि बिल में कितनी कमी होगी। बताया जा रहा है कि 4.28 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बेची जा सकती है।
--Advertisement--