img

Odisha Train Accident: ओडिशा में बीती शाम खौफनाक रेल दुर्घटना हुई। जिसमें अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय बलों के अलावा सेना और एयर फोर्स भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की मदद से घायलों को निकाला जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस भयानक ट्रेन हादसे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. रेल मंत्री ने बताया कि इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है.

बालासोर इलाके में हुए खौफनाक रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) में शुक्रवार रात से बचाव कार्य जारी है. दो पैसेंजर ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर के बाद 10 से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गईं. इस भयानक हादसे में मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. इस हादसे में 280 लोगों की जान चली गई है। 900 से ज्यादा घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस, प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और सेना के जवान रात से ही राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे (Odisha Train Accident) में घायलों एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेल मंत्रालय, केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर घायलों को हर मुमकिन सहायता मुहैया करा रही हैं।

वैष्णव से पूछा गया कि आखिर इस दर्दनाक रेल दुर्घटना की वजह क्या है. इस पर उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है, रेल मंत्रालय ने इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद मामले की तह तक जाएंगे और रिपोर्ट आने तक चुप नहीं बैठेंगे।

--Advertisement--