पाकिस्तान में अधिकारी कोरोना पॉजिटिव शख्स के साथ कर रहे थे ये काम, हुए सस्पेंड

img

कोरोना के वजह से दुनियाभर के देशों में कर्फ्यू जैसा माहौल बन चुका हैं. आपको बता दें कि ऐसे में कई देश अपने वहां सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं इसी बीच  खबर है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित अपने सहकर्मी के साथ सेल्फी लेने पर 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव आने वाले सहकर्मी के साथ ये अफसर सेल्फी ले रहे थे. पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 750 तक पहुंच गई है. इसके बाद से ही पूरे पाकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि डॉन न्यूज की रिपोर्ट ने बताया कि खैरपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने अपने सहयोगी के साथ एक सेल्फी लेने पर विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 6 राजस्व अफसरों को निलंबित कर दिया. अफसर जिस शख्स के साथ सेल्फी ले रहे थे वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स हाल ही में ईरान से लौटा था. एक अफसर ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ईरान से तीर्थ यात्रा कर लौटे अपनी सहकर्मी के साथ सद्भावना के चलते सेल्फी ले रहे थे.

Related News