ola electric car : 15 अगस्त के दिन कार से पर्दा उठा सकती है कंपनी, ओला के CEO ने किया इशारा?

img

ola electric car . इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकती है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी साझा किया । अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी कंपनी नए प्रोडक्ट का ऐलान करेगी। इसे देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।

CEO भाविश अग्रवाल ने शुरू किया पोल

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन ओला पहले ही इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी दिखा चुकी है। CEO अग्रवाल भी इसे लेकर कुछ महीने पहले ट्वीट कर चुके हैं। (ola electric car)

CEO ने 15 अगस्त के ऐलान को लेकर एक पोल भी शुरू कर दिया है जिसमें- कम कीमत पर नई S 1, देश की स्पोर्ट्स कार, ओला सेल फैक्ट्री, S1 नए एक्साइटिंग कलर जैसे ऑप्शन हैं। (ola electric car)

जून में  पहली कार की झलक दिखी थी

इस साल जून में ओला ने अपनी पहली कार की पहली झलक दिखाई थी। 19 जून को ओला फ्यूचर फैक्टरी में मनाए गए ओला कस्टमर डे पर ओला ने एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें उसने पहली बार अपनी ई-कार की झलक दिखाई थी। (ola electric car)

इसमें कार की आकर्षक डेटाइम रनिंग लाइट्स रेड डेंट्स के साथ दिख रही हैं। इस टीजर में कार का फ्रंट और रियर डिजाइन दिख रहा है, जिस पर ओला लोगो है। (ola electric car)

यह कार सेडान हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी तक जा सकने वाली बैटरी लगी है। कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए नई फैक्ट्री के लिए 1 हजार एकड़ जमीन की तलाश कर रही है, जो होसुर में मौजूद फैक्ट्री से लगभग दोगुना बड़ी होगी। होसुर में ओला की जो फैक्ट्री है, उसमें ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती हैं। (ola electric car)

Arvind Kejriwal ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, 3 दिनों तक मिलेगी मुफ्त यात्रा

आ रही सिर्फ 18 मिनट में चार्ज होने वाली KIA की यह इलेक्ट्रिक कार, आपके बजट में होगी इसकी कीमत

कानपुर में बड़ा हादसा: इलेक्ट्रिक बस हुई बेकाबू, 5 लोगों को रौंदा, गाड़ियों को मारी टक्कर

Related News