31 जनवरी के बाद बंद हो जायेगे पुराने ATM कार्ड , बदलने के लिए बैंको में उमड़ी भीड़  

img

केंद्रीय बैक ने दो साल पहले ही सभी बैंको बिना चिप वाले ATM बदलने के लिए आदेश दिया गया था,साथ ही ये भी निर्देश दिया की अब हर बैक अपने ग्राहकों को चिप वाला ATM कार्ड दिए जाये।

आरबीआई ने बताया कि बीते कुछ समय से बैंकिंग सेक्‍टर में ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए यह पहल की गई हैं. इसी के तहत दो साल पहले केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बैंकों को ATM कार्ड में बदलाव करने का आदेश दिया था.जिससे फ्राड को रोका जा सके.

जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों के ATM कार्ड बदलने शुरू कर दिए. हालांकि अब भी बहुत से ग्राहक हैं जिनके पास अब भी पुराने  ATM कार्ड है.लेकिन अब 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.क्योकि अब पुराने ATM कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

 इंडिया पोस्‍ट यानी भारतीय डाक ने अपने उपभोक्ताओं को जरूरी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में कहा कि ग्राहक अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने का निर्देश दिया.

इसके बाद नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड निःशुल्क दिए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है.

Related News