Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन स्कीम यूपी में हो सकती है लागू !

img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू करने का वादा किया था। उनकी सरकार तो नहीं बनी। पर उनके घोषणा के तुरंत बाद राजस्थान ने अपने राज्य कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी तर्ज पर यूपी सरकार भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर सकती है।Yogi Adityanath - Old Pension Scheme

ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की मांग राज्य कर्मचारी काफी समय से करते रहे हैं। कर्मचारी संघ के नेता हरि प्रकाश तिवारी इसकी आवाज कई वर्षों से उठाते रहे हैं। मौजूदा चुनाव में भी यह एक चुनावी मुददा बना। बैलेट के जरिए राज्य कर्मचारियों को ही वोट देना था।

चुनावी आंकड़े बताते हैं कि राज्य कर्मचारियों ने इसी घोषणा से प्रभावित होकर सपा को वोट दिया था। इसी वजह से बैलेट वोटों कि गिनती में सपा को ज्यादा वोट मिलें। जानकारों का कहना है कि इन आंकड़ों ने भाजपा संगठन के शीर्ष नेतृत्व का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। ((Old Pension Scheme))

गौरतलब है कि अन्य प्रदेश भी धड़ाधड़ ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू कर रहे हैं। यदि यूपी सरकार इस स्कीम को लागू करती है तो राज्य कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ होगा और इसका असर आगामी 2024 के चुनावों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। यही वजह है कि अब यूपी में भी ओल्ड पेंशन स्कीम के लागू होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नयी सरकार के गठन के तुंरत बाद इसका ऐलान हो सकता है।

‘ The Kashmir Files ‘ देख सीएम खट्टर बोले- वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे

युद्ध में रूस ने यूक्रेन के शहर खारकीव में मचाई भयंकर तबाही, अमेरिकी पत्रकार ने गंवाई जान

स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानसभा भेजने की तैयारी में सपा

Related News