OMG: उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुई जाँच में एयर इंडिया के 5 पायलट कोविड-19 पॉजिटिव

img

नई दिल्ली।। वैश्विक महामारी #कोरोना_वायरस (#Coronavirus_Pandemic) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कोविड-19 (#COVID-19) संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं। यह घातक वायरस (#Deadly_Virus) अब आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स, पुलिस-कर्मी, स्वास्थ्य-कर्मियों जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को अपना शिकार बनाने लगा है।

air india

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, भारतीय सेना के जवान जैसे कई कोरोना योद्धा (#Corona_Warriors) संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई अपनी जान गंवा चुके हैं और कई इस वायरस पर जीत हासिल करने में कामयाब भी हुए हैं। अब कोरोना वायरस का संक्रमण एयर इंडिया (#Air_India) में भी अपनी पैठ जमाने लगा है।

tweet ani

प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार अपनी छवि बदलने को लेकर करेगी ये काम !

एयर इंडिया में भी कोरोना ने सेंध लगा दी है। खबर के मुताबिक एयर इंडिया के 5 पायलटों (pilots of Air India) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल, उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले किये गये कोविड-19 टेस्ट (pre-flight COVID test) के दौरान इन पायलटों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं। एयर इंडिया के सूत्रों को मुताबिक उन्होंने चीन के लिए कार्गो उड़ान शुरू की थी।

अब शरीर के इस अंग का X-Ray कर होगी कोरोना मरीज की पहचान, KGMU को मिली कामयाबी

गौरतलब है कि दुनिया भर में फैले कोरोना संक्रमण और लॉक-डाउन के बीच दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन (#Vande_Bharat_Mission) के तहत लगातार भारत लाया जा रहा है। 7 मई से ही विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम शुरू हो गया है।

असाध्य बीमारी की खबरों की बीच सामने आये शाह; कहा- मेरी मौत की

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहाँ 62,939 हो गई है, वहीँ मरने वालों की तादात 2109 तक पहुंच गई है। देश में अभी भी कोरोना के 41,472 मामले सक्रिय बताये जा रहे हैं। हालाँकि राहत की बात ये है कि अब तक 19, 358 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Related News