Snake Bite: दो साल की बच्ची को सांप ने डसा, तो उसने दांत से कर दिए दो टुकड़े

img

वैसे तो सांप काटने (Snake Bite) की तमाम घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। कई बार घर के बेडरूम या टॉयलेट में भी सांप पहुंच जाता है। वहीं तुर्की ने एक बेहद चौंकाने वाला वाकया हुआ है। यहां एक छोटी सी बच्ची को सांप ने डंस लिया तो बच्ची को इतने तेज गुस्सा आया कि उसने सांप को उठाकर अपने दांत से उसके दो टुकड़े कर दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये यह घटना तुर्की के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि यह छोटी बच्ची दो साल की है और अपने घर के एक कमरे में खेल रही थी तभी कही से एक सांप (Snake Bite)  कमरे में पहुंच गया। बच्ची सांप को खिलौना समझकर उससे खेलने लगी तभी सांप ने उसके होंठ पर काट लिया। सांप के काटते (Snake Bite)  ही बच्ची को इतना गुस्सा आया कि उसने उसे अपने दातों से काट लिया।

हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना में सांप की मौत हो गई क्योंकि बच्ची ने जब उसे अपने दांत से काटा तो उसके लगभग दो टुकड़े हो गए थे। वहीं बच्ची के चेहरे पर कई जगह खून के धब्बे पद गए थे। बन गए। इसके बाद बच्ची के रोने पर जब घर के लोग उसके पास पहुंचे तो उसके पास का नजारा देख कर दंग रह गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बच्ची को एक दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। (Snake Bite)

अगर गलती से भी देख ली इस देवी की प्रतिमा, तो चली जाती हैं आंख की रोशनी, हमेशा रहती हैं संदूक में बंद

76वें स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय निकाय निदेशालय पर झंडारोहण, निदेशक नेहा शर्मा ने दिए ये संदेश

Related News