OMG: बंद पड़ी राइस मिल में जो होता था उसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे!

img

शाहजहांपुर 29 दिसम्बर। इस खबर को पढ़कर आपके भी मुंह से निकल जायेगा OMG। थाना रोजा पुलिस टीम ने क्षेत्र के बन्द पडी राईस मिल के गोदाम पर औचक छापेमारी के दौरान नकली सीमेंट फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये कारोबार मे लिप्त गैंग के सदस्यो मे से संचालक सहित तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा तीन अभियुक्त भागने मे सफल रहे।

OMG: Shahjahanpur news

छापेमारी के दौरान मौके पर 315 बोरे नकली सीमेन्ट एसीसी गोल्ड कम्पनी तथा नकली सीमेन्ट कोनार्क ब्रान्ड कट एन्ड टोन (रिजेक्टेड) – 52 बोरे तथा 310 बोरे फ्लाई एस एवं चार बण्डल मे विभिन्न सीमेन्ट कम्पनियों के नए प्लास्टिक रिजेक्टेड बैग स्क्रेप के 3900बोरे, इलेक्ट्रानिक तराजू व चार बडे बडे साइज के कीप व उपकरण बरामद किया गया। मौके पर ही खडे ट्रक मे लदी 335 बोरी नकली सीमेन्ट तथा ट्राली मे लदी 15 बोरी नकली सीमेन्ट बरामद किया गया।(OMG)

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती थी

 

पूछताछ के दौरान पाया गया कि नकली सीमेन्ट तैयार कर जनपद के अन्दर विभिन्न दुकानो पर तथा लखीमपुर खीरी के मैगलगंज , गोला , मोहम्मदी आदि स्थानो पर दुकानो पर सप्लाई की जाती थी। मुख्य अभियुक्त के भाई अंकित शुक्ला की दुकान थाना मैगलगंज मे स्थित है जहां पर नकली सीमेन्ट की बिक्री की जाती थी। पूछताछ से पाया गया कि एजेन्ट के माध्यम से नकली सीमेन्ट की सप्लाई बखूबी की जाती थी। तीन अभियुक्तो को विभिन्न कम्पनियो के प्लास्टिक रिजेक्टेड बैग स्क्रैप मे नकली सीमेन्ट तैयार करते समय मय नकली सीमेन्ट के गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारीर हेतु पुलिस टीमे गठित कर रवाना की गयी हैं।(OMG)

नशीली गोली खिला कर किशोरी से बनता रहा Illegal Relationship, आगे जो हुआ जानकर दांग रह जायेंगे आप!

 

पुलिस ने इनके पास से नकली सीमेन्ट परफेक्ट कम्पनी 350 बोरी,नकली सीमेन्ट एसीसी गोल्ड कम्पनी की, 315 बोरी
3. नकली सीमेन्ट कोनार्क ब्रान्ड की कट एण्ड टोन (रिजेक्टेड ) -,52 बोरी,चार बण्डल मे विभिन्न सीमेन्ट कम्पनियों के नए प्लास्टिक रिजेक्टेड बैग स्क्रेप /बोरे 3900, राख/ फ्लाई एस 310 बोरी, टीन के कीप, बेल्चा, चलना जाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, ट्रक नं0 यूपी 31 एटी 1817, एक अदद ट्रैक्टर स्वराज नं0 यूपी 30 एबी 4867 मय ट्राली, संचालक की एक अदद कार टाटा टियागो नं0 यूपी 31 बीई 7793, एक अदद मोटर साइकिल हीरो कम्पनी नं0 यूपी 27 एएम 2077, फर्जी दस्तावेज – दो अदद प्रपत्र टैक्स इनवाइस, फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति,एक सादा स्टाम्प पेपर ,एक आधार कार्ड मूल , एक ड्राइविंग लाइसेंस, , दो अदद बिल्टी, तीन अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी बरामद किये है।(OMG)

Shahjahanpur: गांव घीयरा में नहर की पटरी कटने से करीब 100 बीघा फसल हुई जलमग्न

 

गिरफ्तार अभियुक्त में अंचल शुक्ला पुत्र रमाकान्त शुक्ला निवासी ग्राम सेमरा नारायण थाना मेगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी व एजेन्ट अभियुक्त दीपेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी ग्राम भिलावा थाना पुवायां व एजेन्ट अभियुक्त अजय शर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम शर्मा निवासी पिपरिया थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी गढी मो0 पश्चिमी दिक्षिताना कस्बा व थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी शामिल है जबकि इमरान निवासी घण्टाघर थाना सदर बाजार, अंकित शुक्ला पुत्र रमाकान्त शुक्ला निवासी ग्राम सेमरा नारायनपुर थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी व नईम निवासी ददऊद फरार है।(OMG)

गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, संजय कुमार, राजेश बाबू मिश्रा, किरनपाल सिंह शामिल थे।(OMG)

RJD एक बार फिर Nitish Kumar से हाथ मिलाने के लिए मेहरबान, क्या बिहार में होगा उलटफेर !
Related News