ओमीक्रॉन ने इस देश में मचाया कहर, एक दिन में आये सवा लाख केस, सख्त हुईं पाबंदियां

img

फ़्रांस। कोरोना का नया वैरियंट अब कई देशों में अपनी पहुंच बना चुका है। वहीं, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली में तो इसने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इन देशों में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज की जा रहे हैं। हालांकि राहत के बात ये है कि इससे होने वाली मौतों की संख्या काफी कम है।

omicron

ओमीक्रॉन वैरियंट को लेकर फ्रांस के शहर मर्से के हॉस्पिटल के एक प्रमुख डॉ. जूलियन कार्वेली ने बताया कि इस वैरियंट से पीड़ित अधिकतर मरीज वे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया था। ऑस्ट्रेलिया में भी कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। फ्रांस में कोविड -19 और उसके नए वेरिएंट से बनी स्थितियों पर नजर डालें तो बीते शनिवार को कोरोना के 1 लाख 4 हजार 611 केस दर्ज हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यहां महामारी की शुरुआत से अब तक का एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए। वहीं, शुक्रवार को 94 हजार 100 मामले सामने आये थे। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में मौतों की संख्या कम है। गौरतलब है कि देश में 76 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन पूरी तरह हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने बताया कि साल के अंत तक फ्रांस में कोरोना के नए वेरिएंट का दबदबा देखने को मिलेगा।

इसके बावजूद अभी नियमों में सख्ती बरतने की योजना नहीं बनाई गई है। इधर इटली में भी कोरोना के नए वरिएंट से लोगों में दहशत का माहौल है। यहां, तीसरे दिन लगातार कोरोना के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किये गए। इटली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक शनिवार को 54 हजार 762 नए मामले सामने आये थे जबकि 144 लोगों की मौत हुई हैं।

Related News