Omicron: इस राज्य में भी बंद हुए स्कूल, लगाई गईं नई पाबंदियां, आप भी जान लें नहीं तो पड़ जायेंगे मुश्किल में

img

कोलकाता। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने देश के अधिकांश राज्यों में अपनी पहुंच बना ली है। देश के कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। कोविड के इस नए वैरियंट के बढ़ते फैलाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में भी 3 जनवरी यानी सोमवार से पाबंदिया लागू कर दी गई है।

OMICRON

नई पाबंदियों के तहत राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज एक बार फिर बंद करने का आदेश दे दिया गया है। वहीं, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। नई पाबंदियों के तहत शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार में अब अपनी कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत लोग ही कमा करेंगे।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की तरफ से प्रतिबंधात्मक उपायों का ऐलान रविवार को राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने किया। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि पश्चिम बंगाल में सोमवार, 3 जनवरी, 2022 से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क आदि बंद रहेंगे।

नए कोविड-19 प्रतिबंध

  • सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें अब से वर्चुअल मोड के जरिये आयोजित की जाएंगी।
  • राज्य में शाम सात बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ ही लोकल ट्रेनों का संचालन होगा। शाम सात बजे कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। हालांकि, लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का संचालन यथावत होता रहेगा।
  • पश्चिम बंगाल के सभी पर्यटन स्थल कल यानी सोमवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
  • दिल्ली और मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ानें सप्ताह के केवल दो दिन – सोमवार और शुक्रवार को ही इजाजत दी जाएगी।
Related News