Omicron Variant India: उत्तर प्रदेश में टल सकता है विधानसभा चुनाव?, जानें क्या बोले- मुख्य चुनाव आयुक्त

img

प्रयागराज। कोविड के नए वैरिएंट (Omicron Variant India) की भयावहता के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को इलेक्शन कमीशन को सलाह दी थी कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएं। साथ ही चुनावी रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाये। अब हाईकोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग (Chief Election Commissioner) ने जवाब दिया है कि हालात देखने के बाद कोई फैसला लिया जायेगा।

Omicron Variant India - Chief Election Commissioner

हाईकोर्ट की सलाह पर जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने कहा है कि हमारी टीम अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश जाएगी। वहां के हालात का जायजा लेने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोविड 19 के नए वैरियंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी। हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों पर तुरंत रोक लगाने और विधानसभा चुनाव को टालने का अनुरोध किया था। (Omicron Variant India)

कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant India) के खतरे पर चिंता

बता दें कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के खतरे पर चिंता जताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) से अनुरोध किया था कि कोरोना की थर्ड वेब से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। साथ ही प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है। (Omicron Variant India)

दरअसल न्यायमूर्ति शेखर कुमार जेल में बंद आरोपी संजय यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि संभव हो तो फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को एक-दो माह के लिए टाल दें क्योंकि जीवन रहेगा तो चुनावी रैलियां, सभाएं आगे भी होती रहेंगी। जीवन का अधिकार हमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में भी दिया गया है। (Omicron Variant India)

इस जगह पर Omicron के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला आया सामने, सरकार हुई सतर्क

Bollywood News: सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता से मिल चुकी हैं करीना? जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

Bollywood News: सुष्मिता सेन ने किया रोहमान शॉल के साथ ब्रेकअप, लिखा-ये मैसेज

Related News