Omicron Variant: क्या उत्तर प्रदेश में बंद कर दिए जायेंगे स्कूल? जानें क्या बोले- बेसिक शिक्षा मंत्री

img

लखनऊ। कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए क्या स्कूल बंद कर दिए जायेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए राज्य के बेसिक शिक्षा मं‍त्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि अभी ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की सवा सौ करोड़ की आबादी में से 120 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है।

UP SCHOOL

अभी यहां के लोगों में संक्रमण भी नहीं पाया है, जो लोग संक्रमित पाए गए हैं वे बाहर से आये हैं। उन्होंने कहा ओमीक्रॉन वैरियंट को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से स‍तर्क है। किसी तरह की गंभीर समस्‍या की संभावना नहीं है। बता दें कि बेसिक शिक्षा राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी गोरखपुर के सिविल लाइन्‍स में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के 42वें प्रांतीय अधिवेशन में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे थे।

इस मौके पर शिक्षकों को संबोशित करते हुए उन्होंने कहा, ‘माध्‍यमिक शिक्षा के क्षेत्र में जो चुनौतियां होती हैं, उसके निवारण के लिए सरकार के समक्ष समस्‍याओं को अवगत कराते हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार तक उनके विचारों को पहुंचाने के लिए यहां पर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया हूं।

ÓñòÓÑêÓñ¼Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓñƒ Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ¬ÓÑüÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñ┐Óñ░ÓÑüÓñªÓÑìÓñº ÓñªÓÑÇÓñ¬Óñò ÓñòÓÑçÓñÅÓñ© ÓñªÓÑÇÓñ¬Óñò Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥Óñ»Óñ¥ ÓñëÓññÓÑìÓñ¬ÓÑÇÓÑ£Óñ¿ ÓñòÓñ¥ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬, Óñ╣Óñ¥ÓñçÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç ÓñåÓñªÓÑçÓñÂ

Related News