मौत का सबूत मांगने पर घर वालों ने किया ये काम, जानकर हो जाएगे हैरान

img

हम सभी का जीवन बीमा लेने का उद्येश्य यही होता है कि असमय मौत हो जाने पर परिवार वालों को किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। वहीं किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर यह बीमा बहुत ही सहायक होता है। परन्तु अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि बीमा कंपनियां इसका लाभ देने से कतराने लगती हैं। ऐसी विचित्र स्थिति में तो कई बार मृतक के परिजन सारी आशाएँ खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है। यहां जब इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा देने से मना किया तो परिजन लाश लेकर ही ऑफिस पहुंच गए और जानते हैं इस मामले को विस्तार से…

खबरों के अनुसार,परिजनों से उनके मौत को साबित करने के लिए कहा गया। परिवार वाले सिफिसो के मौत को साबित करने के लिए उनके लाश को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। इसकी कल्पना आप खुद ही कर सकते हैं कि यह पल परिवार वालों के लिए कितना दुखदायी होगा और भयावाह होगा|  46 साल के सिफिसो जस्टिस म्हेल्गो की 7 नवंबर को मौत हो गई थी। जिसके बाद से परिजन बीमा लेने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचे। परन्तु इंश्योरेंस कंपनी सिफिसो की मौत को मानने के लिए तैयार ही नहीं थी।

दिल दहला देने वाला हादसा : 990 मीटर लंबा फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, CCTV में कैद हुई वीडियो, हुआ यूं कि…

सोशल मीडिया पर अब यह मामला काफी वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर के द्वारा इस मामले का वीडियो 19 नवंबर को सामने आया है। इस वीडियो को करीब 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मामले को तूल पकड़ते देख ‘ओल्ड म्यूचुअल’ नामक इस इंश्योरेंस कंपनी ने एक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, ‘ यह अधिक अस्थिर करने वाला मामला रहा। हम इस कठिन वक्त के दौरान परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि दावे का भुगतान कर दिया गया है। मामले की संवेदनशील देखते हुए हम परिवार के साथ सीधे जुड़े रहेंगे।

Related News