कभी पॉर्न फिल्में बनाती थी ये एक्ट्रेस, आज JNU हिंसा पर दे डाली ये नसीहत!

img

नई दिल्ली॥ जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी में हाल ही में छात्रों और टीचर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस दिनों जेएनयू का मामला बहुत गरमाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे स्टूडेंट्स के सपोर्ट में और उनके हौंसले को बढ़ाने यूनिवर्सिटी मिलने भी गए थे।

बहुत से लोगों ने मुंबई में विरोध भी प्रकट किया। ऐसे में अब इस मामले को लेकर सनी लियोनी का रिएक्शन सामने आया है। सनी लियोनी का कहना है कि वो इस पर कुछ नहीं बोलेंगी लेकिन हिंसा को लेकर बोलीं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे सभी कर सकते हैं इसलिए ईगो को कम कर लेना चाहिए।

सनी लियोनी ने जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी हिंसा को लेकर कहा कि वो अपना ओपनियिन उस चीज को लेकर नहीं देना चाहती हैं, जिसे लेकर लोग लड़ रहे हैं। उनका मानना है कि कई ऐसी चीजें हैं जो सभी कर सकते हैं, यदि सभी अपना ईगो कम कर लें, सब एक दूसरे से बात करें और हिंसा का सहारा ना लें क्योंकि हिंसा एक ऐसी चीज है जिसे देखकर हमारे बच्चे सीखते हैं और हिंसा से सिर्फ एक इंसान पर फर्क नहीं पड़ता है।

पढ़िए-॰॰॰जब इस एक्ट्रेस को देखते ही कूद पड़े थे उनपर फैंस, हाथ में फटकर आ गई थी अभिनेत्री की शर्ट

पूर्व पॉर्न स्टार ने कहा कि ये पूरे परिवार पर फर्क डालता है क्योंकि ये आपको इमोशनल स्तर पर हर्ट करता है। इसके आगे सनी कहती हैं कि वो शांति का समर्थन करती हैं और वो किसी भी हालात में हिंसा का समर्थन नहीं करती हैं। सनी लियोनी कहती हैं कि वो उम्मीद करती हैं कि कुछ ऐसा सॉल्यूशन निकलेगा जो हिंसा के बगैर भी मिल सकता है।

Related News