महिला के खाते से 10 लाख की ठगी, इस तरह से आरोपी ने अपने जाल में फंसाया

img
हरिद्वार पुलिस की साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठगी का शिकार हुई एक महिला के खाते मे पांच लाख रुपये की वापसी कराई है। साइबर ठगों ने महिला के खाते से करीब पौने दस लाख रुपये निकाल लिए थे।
Money
हरिद्वार पुलिस उपाधीक्षक व साइबर सेल की प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी उर्मिला देवी ने साइबर सेल में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनसे किसी व्यक्ति ने फोन कर खाते एवं एटीएम की जानकारी मांगी। कुछ समय बाद महिला को पता चला कि उनके खाते से 9,67,470 रुपये की निकासी कर ली गई है और वह ठगी का शिकार हो गई हैं।
शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खाते एवं एटीएम का संपूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। जांच में पता चला कि महिला के खाते से उक्त धनराशि पेटीएम में एक खाते में ट्रांसफर हुई है।
साइबर सेल ने तत्काल एटीएम के नोडल अफसर से संपर्क कर उस खाते को फ्रीज़ करा दिया गया और उसमें से 5 लाख रुपये गुरुवार को महिला के खाते में वापस कराए गए। बाकी राशि के लिए एटीएम के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के इस मामले में  पुलिस साइबर ठगों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करेगी।
Related News