एक लाख लोगों को दिया जायेगा रोजगार, प्रत्येक 20 दिन में… : मेनका गांधी

img

सुल्तानपुर । अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आयीं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि लोगों का काम मेरे लिए सराखों पर है। मुद्रा योजना के तहत एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक केवल 15 से 20 हजार लाभार्थियों को ही मुद्रा लोन मिल पाया है।

उन्होंने कहा कि मैं कोरोना काल में अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मुसीबतों व समस्याओं का समाधान करने के लिए विकास खण्डों का रूख किया है। कोरोना काल में लोगों का काम रूका हुआ था। मेरे आने से प्रशासनिक अमले में भी तेजी आयेगी। संसदीय क्षेत्र के लोगों का काम करना मेरा फर्ज और दायित्व है।

मैं अपने फर्ज और दायित्वों को निभाने प्रत्येक 20 दिन में आऊंगी। पिछली बार हमने बाजार को खुलवाया था। आगे 6 दिन बाजार खोलने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात कर ली हूँ।

एक लाख को रोजगार देने का लक्ष्य

प्रवासी मजदूरों के पलायन करने के सवाल पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जिनका रोजगार बड़े शहरों में चल रहा था उन्हें नहीं रोका जा सकता, फिर भी जो रुकना चाहते हैं उनके रोजगार के लिए मुद्रा योजना व अन्य केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से उनके द्वारा रोजगार देने की भरपूर कोशिश कर रही हूं। मैं प्रवासी मजदूर का कल्याण करना चाहती हूँ। सुलतानपुर उनका घर है।

मुद्रा योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के सवाल पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मुद्रा योजना के लिए एक लाख लोगों का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से अब तक केवल 15 से 20 हजार लाभार्थियों को ही मुद्रा लोन मिल पाया है। कोरोना के चलते इसकी गति धीमी हुई थी। दिसंबर तक इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

Related News