नदी में फंसे युवक को बचाने आया वनमानुष, जानें फिर क्या हुआ

img

अजब-गजब॥ इन्डोनेशिया देश में स्थित बोर्नियो के जंगल एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक वनमानुष नदी में फन्से युवक को बचाते हुए दिख रहा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। दरअसल बोर्नियो में एक युवक सांप की तलाश में नदी में उतर जाता है। फिर एक आरंगुटान (बंदर की एक प्रजाति) युवक के पास आता है और हाथ बढ़ाकर सहायता करने की कोशिश करता है।

आपको बता दें कि इस चौंकाने वाली घटना के अद्भुत पल की तस्वीर हिंदुस्तान के रहने वाले अनिल प्रभाकर ने अपने कैमरे से उतारी। दरअसल उस समय अनिल प्रभाकर बोर्नियो के जंगल में ट्रेकिंग कर रहे थे। अनिल प्रभाकर द्वारा खींची गई ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर आश्चर्य तो ये होता है कि आज के जमाने में जहां एक आदमी दूसरे आदमी की सहायता नहीं करता है वहीं एक जंगली जानवर नदी में फंसे शख्स की सहायता कर रहा है।

आपको बता दें कि बोर्नियो के जन्गल की नदी में बहुत सारे सांप पाए जाते हैं और ये सान्प जंगल में रह रहे बंदरों को काट लेते हैं इसीलिए बंदरों की सुरक्षा के लिए जंगल में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दरअसल नदी में फंसा हुआ जो युवक नजर आ रहा है वो जंगल का एक कर्मचारी है।

पढ़िए-465 साल पहले ही हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्वाणी! जानिए क्या था इसमें

 

Related News