शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, अभी कई और के छिपे होने की आशंका

img

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर को आतंकियों से मुक्त करने के मकसद से सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार शोपियां जिले के किलबल इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

ENCOUNTER

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की टीम जब इलाके में पहुंची तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया।

इधर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा कोर ग्रुप की अहम बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सुरक्षा समीक्षा और वर्ष 2022 के लिए आतंकी विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श हुआ। कोर ग्रुप की बैठक में आतंक विरोधी ऑपरेशन में तेजी, सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर कड़ा प्रहार और नार्को टेरर और टेरर फंडिंग आदि पर रणनीति बनाई गई।

बैठक में हाइब्रिड आतंकवादियों को लेकर भी चर्चा हुई। इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी को बीते गुरुवार को अरेस्ट किया था। उसके पास से हथियार और आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुबह बडगाम के चदूरा इलाके में तलाशी अभियान आरंभ किया गया था।

Related News