Online Shopping करना पड़ा महंगा, मंगवाता था ऐसी चीज हुआ अरेस्ट

img

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) स्टोर से तीव्र धार वाला हथियार (sharp edged weapon) मंगवाने वाले एक शख्स को औरंगाबाद पुलिस ने हाल ही में अरेस्ट कर लिया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक युवक के पास से कई सारे धारदार हथियार मिले हैं।

Arrest - Online Shopping

दरअसल इन अस्त्रों में बहुत-सी तलवारे भी शामिल हैं। हाल ही में प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने युवक के घर से कुल 43 तलवारें जब्त की हैं और बताया गया है वो बहुत लंबे वक्त से इसी प्रकार इंटरनेट शॉपिंग (Online Shopping) के जरिये तलवारें मंगवा रहा था।

इस केस के बारे में औरंगाबाद जोन 2 के डी सी पी दीपक गिरह ने बताया कि बीती तीन जुलाई को खुफिया सूचना मिली थी कि एक शख्स ने ऑनलाइन कंपनी (Online Shopping) से पार्सल के जरिए तलवारें मंगवाई थीं। ये खबर मिलते ही औरंगाबाद की पुंडलिक नगर पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्रैप लगाया और एक प्राईवेट कोरियर कंपनी की गाड़ी की पड़ताल की।

इस जांच के दौरान उस गाड़ी में 5 तलवार दिखाई पड़ी और उसके बाद उस कोरियर कंपनी की गाड़ी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के साथ ही तलवारें मंगवाने वाले व्यक्ति के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा। छापे में उसके घर से 43 तलवारें बरामद की गईं। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है। (Online Shopping)

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मध्य प्रदेश-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
आमिर खान के तलाक को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कसा तंज, कहा- एक महिला हिन्दू बनकर॰॰॰
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए लोगों के लिए बुरी खबर, Side Effect से डॉक्टरों के उड़े होश
गोमती रीवर फ्रंट घोटाले पर बोले सिद्धार्थ नाथ – अखिलेश यादव के भ्रष्‍टाचार में डूबे कार्यकाल की गवाही
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए CBSE ने बनाएं नये रूल्स, हुए ये चेंजेस
LYING FLAT : चीन में युवाओं ने शुरू किया असहयोग आंदोलन, जिनपिंग सरकार भयभीत
Related News