देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खुलवाएं ये खाता, होगा बहुत बड़ा मुनाफा

img

नई दिल्ली॥ भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने अपने पर्सनल बैंकिंग पोर्टफोलिया के अंतर्गत ग्राहकों को कई तरह का अकाउंट ऑफर करता है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का सेविंग प्लस अकाउंट एक खास खाता है। ये एक बचत बैंक खाता है जो मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम से जुड़ा हुआ है। इसमें सरप्लस अमाउंट एक तय सरहद से ज्यादा होने पर खुद-ब-खुद फिक्सड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर हो जाता है। इसी के साथ मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट पर लोन भी लिया जा सकता है।

SBI के सेविंग्स प्लस अकाउंट को कोई भी शख्स खोल सकता है जो कि बैंक में बचत खाता खोलने के योग्य है। इसे सिंगल, जॉइंट खाते के रूप में भी खोला जा सकता है।

सेविंग्स प्लस अकाउंट में 25 हजार रुपए से ऊपर की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है जो कि न्यूनतम 10,000 रुपये होती है और ये 1000 रुपये के मल्टीपल में होती है। इसका उद्देश्य ये हुआ कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम थ्रेसहोल्ड लिमिट 35 हजार रुपए की है।

पढि़ए-COVID-19 के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी से जा सकती है जान, रिसर्च में हुआ खुलासा

इस खाते में मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) रखना जरूरी नहीं है। सेविंग प्लस अकाउंट में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के बचत बैंक खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है। इस खाते के साथ ई- बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलती है।

Related News