इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग- रोहित के साथ ये बल्लेबाज शुरू करेगा पारी, कोहली बोले- इनके प्रफोर्मेंस पर शक नहीं

img

इंडिया ने बीते दिनों में खत्म हुई टी-20 सीरीज में अंग्रेजों को तीन-दो से हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। भारत ने निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 36 रनों से हराया। टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही इस सीरीज में कोहली तथा टीम प्रबंधन ने कई एक्सपेरीमेंट किए और बैटिंग क्रम खासकर ओपनिंग में कई विकल्पों को आजमाने की कोशिश की।

kohli

इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में चार अलग-अलग जोड़ियों को ओपनिंग स्लॉट में आजमाया। हालांकि इस दौरान उसे कामयाबी व निराशा दोनों हाथ लगी। अब कोहली सेना वनडे सीरीज में उतरने के लिए तैयार है। किंतु प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बार फिर से टीम प्रबंधन कश्मकश में होगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ उसकी आखिरी सीरीज की तुलना में इस बार भी कई खिलाड़ी बदले हुए हैं।

सूर्य कुमार यादव, क्रुणाल तथा प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कई नए धुरंधरों को मौका मिला है तो बुमराह-शमी और जडेजा जैसे कई स्टार खिलाड़ी बाहर भी हैं। इन सबमें सबसे बड़ा सवाल भारतीय टीम की ओपनिंग बैटिंग को लेकर था। किंतु कप्तान विराट कोहली ने इसपर अपना फैसला सुना दिया है।

आपको बता दें कि मैच से एक दिन पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि ये जोड़ी बीते कई वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जब बात वनडे की होगी तो धवन व शर्मा रोहित ही ओपनिंग करेंगे। इसमें कोई भी शक-ओ-शुबा नहीं है।

Related News