यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बीच लखनऊ होकर चलने वाली पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

railway

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली 01329 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 01360 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है।

बढ़ी हुई संचालन अवधि के साथ 01329 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 22, 25, 27 एवं 29 मई को और 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 24, 27, 29 एवं 31 मई को चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 19 बोगियां लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 21, 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 मई को और 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23, 25, 26, 28, 30 मई के अलावा 01 एवं 02 जून को बढ़ी हुई संचालन अवधि के साथ चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 बोगियां लगाई जाएंगी।

सीपीआरओ ने बताया कि 09099/09100 बांद्रा-मऊ स्पेशल ट्रेन बढ़े हुए फेरे के साथ बांद्रा टर्मिनस से 25 मई और मऊ से 27 मई को चलाई जाएगी। 09073/09074 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बढ़े हुए फेरे के साथ लखनऊ होकर बांद्रा टर्मिनस से 23, 26 और 27 मई को और गोरखपुर से 25, 28 व 29 मई को चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमेंं कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Related News