बुरी खबर- छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली इन 6 ट्रेनों का परिचालन हुआ कैंसिल!

img

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली छह ट्रेनों का परिचालन पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण शनिवार को निरस्त कर दिया गया। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अन्य ट्रेनों का शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

  • दरभंगा से 21 नवम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 23 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 21 नवम्बर को चलने वाली 04624 अमृतसर-सहरसा निरस्त रहेगी ।
  • सहरसा से 22 नवम्बर को चलने वाली 04623 सहरसा-अमृतसर निरस्त रहेगी ।
  • दरभंगा से 21 नवम्बर को चलने वाली 05251 दरभंगा-जलंधर सिटी निरस्त रहेगी।
  • जलंधर सिटी से 22 नवम्बर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा निरस्त रहेगी।
  • शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन –
  • अमृतसर से 22 नवम्बर को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर अम्बाला से चलायी जायेगी ।
  • अमृतसर से 22 नवम्बर को चलने वाली 04652 दिल्ली से चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन-

लालगढ़ से 21 नवम्बर को चलने वाली 05910 लालगढ़़-डिब्रूगढ़ परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़ -हिसार -भिवानी-रोहतक के रास्ते चलाई जा रही है।

Related News