राज्यसभा में विपक्ष करता रहा हंगामा, भाजपा सरकार ने कृषि संबंधित दो बिल करा लिए पास

img

नई दिल्ली 20 सितम्बर यूपी किरण। विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे और भाजपा सरकार ने कृषि से संबंधित दो बिल राज्यसभा से पास करा लिए । कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 ध्वनि मत से पारित हुए हैं।

गौरतलब है  उच्च सदन में बिल के पास होने के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया। कांग्रेस ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों के डेथ वॉरंट पर साइन नहीं करेंगे। दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा। इस बिल के विरोध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद संसद परिसर पर ही धरने पर बैठ गए ।

विपक्ष के हंगामेेे के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन के पटल पर विधेयक रखते हुए कहा कि दोनों बिल ऐतिहासिक हैं, इनसे किसानों की जिंदगी बदल जाएगी। किसान देशभर में कहीं भी अपना अनाज बेच सकेंगे। कृषि मंत्री कहा कि मैं किसानों को विश्वास दिलाता हूं कि बिलों का संबंध न्यूनतम समर्थन मूल्य से नहीं है।

Related News