पंचायत चुनाव पर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप

img

लखनऊ॥ उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा सुरक्षित पंचायत चुनाव संपन्न कराने के बाद प्रदेश में BJP की सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के हमले तेज हो गए।

Panchayat Election

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सत्तारूढ़ दल BJP पर पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में उसने जिस तरह से धांधली की है वैसा कभी नही हुआ। यह ऐतिहासिक सच है कि सत्तारूढ़ BJP धांधली के बाद भी अपने निर्लज्ज दावे पर खड़ी होने का दिखावा कर रही है। अपना जमीनी आधार खो चुकी BJP ने सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में लगभग सभी जनपदों में धांधली कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को अनेकों सीट पर जिला पंचायत सदस्य की विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया।

उन्होंने सीएम के गृह जनपद गोरखपुर के जिला पंचायत वार्ड संख्या 45, 60 व 61 का उदाहरण दिया और कहा कि जिस तरह पहले जबरन अपने समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम घोषित कराया, उसकी प्रतिक्रिया भी जनता ने अपना आक्रोश व्यक्त कर दी और BJP को जनदबाव में विजेता उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम घोषित करने के लिये मजबूर होना पड़ा। यह BJP की धांधली साबित करने के लिये पर्याप्त है।

मायावती ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी BSP की अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा झड़प आगजनी एवं आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। यह अति दुखद और अति चिंताजनक है। BSP की मांग है कि राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर हो के तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है। अपनी हार से सीएम बौखलाए है, उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अफसरों के जरिये कई जनपदों में सपा समर्थित जीते हुए प्रत्याशियों को धांधली करा हराया है। BJP ने लोकतंत्र की हत्या की है। 2022 में इसका जवाब जनता देगी।

Related News