सामान अभी मंगाएं, बाद में करें रुपए दें, अमेज़न ने शुरू की नई सर्विस

img

नई दिल्ली॥ अमेज़न पे ने बुधवार को हिंदुस्तान में ‘अमेज़न पे लेटर’ सर्विस की शुरुआत की। इस सर्विस के जरिए कंपनी Amazon से खरीदारी करने वाले पात्र यूजर्स को वर्चुअल लाइन ऑफ क्रेडिट उपलब्ध कराएगी। इस सेवा का प्रयोग करते हुए ग्राहक प्रतिदिन इस्तेमाल में आने वाले सामानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों तक की खरीदारी के लिए कर सकेंगे।

amazon pay before registering

इसके बजाय ग्राहक इस फैसिलिटी का प्रयोग Amazon.in पर यूटिलिटी बिल्स के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इस स्कीम के लिए एलिजिबल ग्राहक Amazon India पर लिस्टेड उत्पादों को अभी मंगा सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगले महीने उसका पेमेंट कर सकते हैं।

ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार, कम्पनी को किस्त में भी पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, किस्त में पेमेंट का ऑप्शन चुनने पर आपको मामूली दर से ब्याज का पेमेंट करना होगा। ग्राहक इसके लिए अधिकतम 12 माह की EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं।

पढि़ए-CORONA संकट के बीच अब UAE ने भी फैलाए भारत के सामने हाथ, मांगी ये चीज॰॰॰

अमेज़न पे की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ ग्राहकों के लिए शुरू किया गया था। कम्पनी ने अब इस योजना का विस्तार करते हुए इसका लाभ हजारों पात्र ग्राहकों को देने का फैसला किया है।

Related News