Ordnance Factory: अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी अमेठी में तैयार AK-203 असॉल्ट राइफल, ये हैं खूबियां

img

अमेठी। देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी अब आधुनिक हथियार के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने जा रही है। वैसे तो अमेठी की राजनीतिक पहचान गांधी परिवार और मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से है लेकिन अब देश की सुरक्षा में तैनात जवानों में हाथ में लहराने वाली असाल्ट AK-203 भी इस जिले की याद दिलाएगी। दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेठी के कारखाने (Ordnance Factory) में बनाई गई दुनिया की बेहतरीन राइफलों में शुमार AK- 203 राइफल्स की पहली खेप सेना को सौंप दी है।

गौरतलब है कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी से जब ये ऐलान किया था कि अब से जिले की पहचान AK-203 राइफल होगी, उस वक्त विरोधियों ने इसे महज़ जुमला करारा दिया था, लेकिन आज तीन साल बाद यह अक्षरशः सत्य सबित हो रहा है। यहां भारत और रूस के संयुक्त तकनीकि सहयोग से दुनिया की बेहतरीन राइफलों में शुमार AK- 203 राइफलों को निर्मित किया जाने लगा है। AK-203 राइफल सैनिकों के लिए लिए किसी वरदान से कम नहीं। (Ordnance Factory)

आपको बता दें कि रूस के तकनीकि सहयोग से अमेठी में निर्मित हो रही ये राइफल अब सेना के हाथ में आ गई है। गत दिवस यानी मंगलवार को राजनाथ सिंह ने इसकी केक खेप सेना को सौंप दी है। फिलहाल हाल ही में मिली 5 लाख राइफलों के उत्पादन की मंजूरी के बाद यहां पूरी गति से काम किया जा रहा है। अमेठी के एचएएल कोरवा परिसर में बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) की राइफल अब अमेठी को दुनिया भर में पहचान दिलाएगी।

ये है खूबियां

AK-203 असॉल्ट राइफल कलाश्निकोव सीरीज की सबसे आधुनिक और घातक राइफल में से एक है। 7.62 X 39mm कैलिबर वाली AK-203 राइफल तीन दशक पहले शामिल इंसास राइफल (INSAS Rifle) का स्थान लेगी। ये असॉल्ट राइफल्स घुसपैठ और आतंकवाद रोधी अभियान में भारतीय सेना की ताकत को भी बढ़ाएगी। इंसास राइफल की तुलना में AK-203 असॉल्ट राइफल छोटी, हल्की और अधिक घातक है। AK-203 का वजन महज 3.8 किलोग्राम है, जबकि इंसास राइफल का वजन बिना मैगजीन और बेयोनेट के भी 4.15 किलोग्राम का होता है। वहीं इंसास की लंबाई 960 मिलीमीटर होती है, जबकि AK-203 बस 705 मिलिमीटर ही लंबी है। (Ordnance Factory)

Train Accident: मालगाड़ी ने पैसेंजर ट्रेन को पीछे से मारी टक्कर, 50 से ज्यादा यात्री जख्मी

Murder: एक घर में छह शव मिलने से सनसनी, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी

Related News