कोरोना का विकराल रूप: इस राज्य में 15 दिनों में ही वायरस के दैनिक केस 25-35 हजार तक चले जाने का डर

img

देश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ने कई राज्यों की सरकारों को हिला कर रख दिया। तो वहीं कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है। एक मर्तबा फिर विकराल रूप देखने को मिल रहा है।

covid 19

जानकारी के मुताबिक बंगाल में वायरस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कल को निरंतर दूसरे दिन प्रदेश में छय हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। सोचना वाली बात है कि सिर्फ 31,030 नमूनों की जांच में ही 6,078 नए केस आए हैं।

दैनिक केस 25 से 35 हजार तक आने की आशंका

नए केस में तेज इजाफे के साथ प्रदेश की संक्रमण दर भी बढ़कर रिकार्ड 19.59 फीसदी हो गयी है जो बीते हफ्ते गुरुवार को यह महज 5.47 फीसद थी। इस बीच जिस तेज रफ्तार से बीते लगभग एक सप्ताह से केस बढ़ रहे हैं स्वास्थ्य जानकारों ने अगले 15 दिनों में ही राज्य में कोरोना के दैनिक केस 25 से 35 हजार तक चले जाने की संभावना जताई है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि सरकार अगर जल्द ठोस फैसले नहीं लेती है तो हालात भयावह रूप ले सकते हैं। कोरोना की थर्ड वेव पहली दो लहर से भी कहीं अधिक खतरनाक साबित हो सकती है। इधर,‌ बढ़ते केसों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार से राज्य में कुछ इलाकों में प्रतिबंधों को लागू किया है।

Related News