img

आज दल के ज्यादातर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हूं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कर सकते हो, अच्छे से फोकस कर सकते हो। कम समय में ज्यादा ज्यादा पढ़ सकते हो।

दिन के अंदर 5 से 6 गिलास पानी आपको जरूर पीना है। सबसे पहले तो 40 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक आपको जरूर लेना है और उन 5 से 10 मिनट में अपना फोन मत चलाना वरना 1 से 2 घंटे हो जाएंगे, पता नहीं लगेगा।

आपके द्वारा बनाए गए नोट्स को आपको अलग अलग तरीके से याद करने की कोशिश करनी है। जैसे कोई चीज आपने बुक्स में पढ़ी तो उसी सेम चीज को आप वीडियो में देखो। यू ट्यूब पर कहीं हर जगह मिल जाएगा।

सबसे अहम बात हर दिन हर सब्जेक्ट से थोड़ा थोड़ा करके आपको पढ़ना है। रट्टा नहीं मारना है।  ऐसा नहीं है कि हमेशा आप एक ही सब्जेक्ट की बुक्स लिए बैठे हो और उसे ही पढ़े  जा रहे हो।

--Advertisement--