पूर्व सीएम एवं सपा चीफ अखिलेश यादव आज राजधानी रांची दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इंडिया अलायंस की संयुक्त रूप से आयोजित उलगुलान महारैली को संबोधित किया।
यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा इलेक्शन बहुत विशेष है। इस इलेक्शन में बीजेपी को हर कीमत पर हटाना है। यदि देश की आवाम इस बार बीजेपी को हटाने से चूक गई तो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार मौजूदा हालात से भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। इनके पास देश की आवाम को बताने के लिए कुछ नहीं बचा है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सबसे झूठी पार्टी है। इलेक्टोरल बांड के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है। हजारों करोड़ रुपए की चुनावी चंदा के नाम पर वसूली की है। सभी कम्पनियों को डराकर वसूली की। कोविड काल के वक्त वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी वसूली कर ली है। जबसे इलेक्टोरल बांड का मामला बाहर आया है, बीजेपी के नेता डरे हुए हैं। उनके पास भ्रष्टाचार का कोई उत्तर नहीं है।
सपा अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी ने नौजवानों की नौकरी छीनी है। प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा किया। मगर कोई वादा पूरा नहीं किया। आज देश में 80-90 प्रतिशत पढ़ा-लिखा तबका बेरोजगार है।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
