img

प्रतिदिन लाखों लोग भारतीय रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए कुछ नियम इंडियन रेलवे ने बना रखे हैं। अगर आप रेलवे के परमानेंट ट्रैवलर हैं तो आपको ये रूल्स जानने ही चाहिए जिसके बाद आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। चलिए आपको बताते हैं कि ये नियम कौन कौन से हैं।

ट्रेन में रात 10:00 बजे से लेकर सवेरे 06:00 बजे तक ही यात्री अपनी बर्थ पर सो सकता है। रात में तेज आवाज में बात करने की रेलवे में मनाही है। तेज आवाज में आप गाना भी नहीं सुन सकते।

रात 10:00 बजे से लेकर सवेरे 06:00 बजे तक टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकता। एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो सामान के साथ आप यात्रा कर सकते हैं।

एसी टू टियर में 50 किलो, एसी थ्री टियर में 40 किलो, स्लीपर में 40 किलो, सेकंड क्लास में 35 किलो के सामान के साथ आप यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं, मगर इसके बाद डेस्टिनेशन तक का टिकट आपको टीटीई से फौरन बनवाना होगा। 
 

--Advertisement--