पश्चिम मध्य रेलवे जोन के तहत भोपाल, जबलपुर और कोटा से चलने वाली समर विशेष रेलगाड़ियों की संख्या जून तक बढ़ाई जाएगी। इनमें से 11 स्पेशल गाड़ियां भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। अनुमान है कि इस बार रेल यात्रियों की तादाद में लगभग 29 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. यही कारण है कि समर स्पेशल गाड़ियों की तादाद निरंतर बढ़ाई जा रही है. अप्रैल के आखिर से लेकर अब तक रेलवे ने मई के एण्ड से जून के पहले हफ्ते तक 15 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन रेलों का टाइम टेबल भी निरंतर जारी किया जा रहा है।
रेल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन ने ऐलान किया जून व जुलाई में कुछ और गाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। ये फैसला स्कूली बच्चों की छुट्टियों, त्योहारों और लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर बढ़ती ट्रेन यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए लिया गया है।
आपको बता दें कि जम्मू, चंडीगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, पटना और कोलकाता इस बार लोगों के बीच सबसे मशहूर जगहें हैं। रेल मंत्रालय ने इनमें से कुछ जगहों को कवर करने के लिए पहले ही गाड़ियों की आवाजाही बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में, इनमें से अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
--Advertisement--