एड्स होने पर ऐसे संकेत देता है हमारा शरीर, समय पर पहचान कर हो जाएं सतर्क!

img

अजब-गजब॥ आज आपको एक ऐसी बीमारी के बारें में बता रहे है, जो हम इंसानों के मध्य लाइलाज तथा जानलेवा बीमारी के तौर पर अपनी पहचान बना चुका है। परन्तु अगर वक्त पर इस बीमारी का पता लग जावे और आवश्यक इलाज किए जाए तो आप इससे भी अपने आप को बचा सकते है। आम तौर पर इस बीमारी को एड्स के तौर पर जानते हैं।

Aids hiv symptoms

आपको बता दें कि एड्स HIV वायरस फैलने की वजह से होता है। बताया जाता है कि संक्रमण फैलने के कारण इंसान प्राकृतिक प्रतिरोधी शक्ति खो देता है, जिसके कारण आप इसके चपेट में आ जाते हैं। बता दें कि जिस्म में एड्स के वायरस फैलने से संबंधित कई ऐसे संकेत है जो पहले दिखते हैं, परन्तु आम तौर पर लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं।

परन्तु यदि वक्त पर इसकी पहचान कर ली जाए तो आप इस जानलेवा बीमारी के खतरे को टाल सकते हैं। ऐसे में आज आपको इसके कुछ ऐसे ही लक्षण बता रहे हैं, ताकि आप वक्त रहते इसकी पहचान कर सके और इसके विरूद्ध जंग का हिस्सा बन सकें!

लक्षण

  • एक हप्ते या इससे ज्यादा वक्त तक लूज मोशन की परेशानी और उपचार के बाद भी ठीक नहीं होना आपके लिए बुरे संकेत हैं, अगर ऐसा होता है तो आप फौरन ही HIV टेस्ट करा कर इस बात को स्पष्ट करें।
  • अक्सर थकान महसूस करना, निरंतर वजन कम होने के क्रम में भी आप जांच कराएं, क्योंकि ऐसे संकेत भी आपके लिए खतरे से खाली नहीं है।
  • जिस्म पर लाल या बैंगनी रंग के निशान दिखे तो भी आप फौरन इसकी जांच कराए। बहुत दिनों से खांसी की परेशानी भी आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है, ऐसी अवस्था में भी आप जल्द से जल्द जांच कराएं।

 

Related News