इस जिले में कोरोना से मचा हाहाकार, एक दिन में आए इतने नए केस

img
बड़वानी, 27 सितम्बर यूपी किरण। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जहां कोरोना के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में कोरोना के 15 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे हैं। उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने रविवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में 15 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 138 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें पानसेमल का 62 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय महिला, बड़वानी का 86 वर्षीय पुरुष, सेंधवा का 33 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष, राजपुर का 45 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक, नागलवाड़ी की 44 वर्षीय महिला, खेतिया की 35 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, निवाली का 57 वर्षीय पुरुष, ठीकरी का 30 वर्षीय पुरुष, जलगोन की 33 वर्षीय महिला शामिल है।
 
उन्होंने बताया कि जिले में 17 मरीजों ने कोरोना को परास्त किया है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद रविवार को उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1780 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1487 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब जिले में 273 सक्रिय मरीज है, जिनका उपचार जारी है, जबकि 20 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।

 

Related News