मुसलमानों को बलि का बकरा बनाना CORONA का उपचार नहीं, ओवैसी का BJP पर तंज

img

नई दिल्ली ।। CORONA को लेकर AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने BJP और मीडिया पर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बगैर प्लॉन बनाए लागू किए गए लॉकडाउन और कोरोना से नौसिखियों की तरह निपटने के प्रयासों की आलोचना से बचने का मिलाजुला प्रयास किया जा रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि BJP के प्रचारकों को मालूम होना चाहिए कि वो व्हॉट्सऐप फॉरवर्ड के माध्यम से CORONA__VIRUS को नहीं हरा सकते। मुसलमानों को बलि का बकरा बनाना CORONA महामारी की दवा नहीं है। ना ही ये पर्याप्त टेस्टिंग का विकल्प हो सकता है। झूठी खबरें फैला कर मुस्लिमों पर अटैक किया जा रहा है।

तबलीगी जमात पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि जमात का कार्यक्रम पहले भी होता था, किन्तु आज उसे बदनाम किया जा रहा है। सवाल उन लोगों से किया जाना चाहिए जो सत्ता में हैं। जमात से नहीं, जिसमें अधिकतर भारतीय नागरिक हैं, किन्तु उनसे इस समय ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है।

पढ़िए-तबलीगी जमात के समर्थन में उतरी मोदी सरकार, कही ऐसी बात कि नफरत फैलाने वालों के उड़ गए होश

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वैसे बड़ा कार्यक्रम देश के कई क्षेत्रों में हुए, लेकिन बदनाम सिर्फ उनको किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में एयर पोर्ट पर स्क्रीनिंग 3 मार्च से शुरू हो गई, फिर भी वे विदेशी लोग किस तरह CORONA__VIRUS के साथ आकर तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हो गए, ये सोचने वाली बात है।

Related News